
सीकर/सरुंड/कोटपूतली. सरुंड टोल प्लाजा के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से सीकर आ रही एक रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रोले में पीछे से घुस गई। इस दुर्घटना में बस सवार 2-3 यात्रियों को हल्की चोटें आईं, हालांकि कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रोला चालक ने सड़क पर अचानक आए एक व्यक्ति को बचाने के लिए ब्रेक लगाए, जिससे पीछे आ रही तेज़ रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रोले में जा भिड़ी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी प्रकार की बड़ी क्षति नहीं हुई।