
चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन खारड़ा कालका माता के रात्रि को जागरण व गुरुवार को महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा बांध के पांल पर बने कालका माता का मंदिर पर आज चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन रामनाथ खारोल द्वारा रात्रि को जागरण व गुरुवार को महा प्रसादी का आयोजन किया गया। खारड़ा बांध में जल भराव होने पर कालका माता का गड़ा पर नाव द्वारा चलकर गोविंद सिंह चोपावत द्वारा नारियल चढ़ाया गया । साथ में शंकर लाल फुलवारिया थे।प्रसादी के मौके पर पुजारी रणछोड़ भारती ,रामदास वैष्णव, पदम मेघवाल ,कानाराम मीणा ,सरवन सिंह खरोल, महेंद्र खरोल सहीत कई ग्राम वासी मौजूद रहे।







