सनातन एक्सप्रेस।संवाददाता ,राजसमंद-राजसमंद लोकसभा चुनाव को योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर भीम में राजसमंद लोकसभा संयोजक हरिसिंह रावत ने ली बैठक जिसमें भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के लोकसभा चुनाव में रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें भीम विधान सभा में योगी के पहुंचने से पहले हरिसिंह रावत द्वारा कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिम्मेदारियां इस मीटिंग में हर घर तक योगी के आगमन की सूचनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की दी जिम्मेदारी साथ ही जल व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था और किसी भी कार्यकर्ता को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो एसी व्यवस्थाओ को लेकर विशेष जिम्मेदार दी गई बैठक के दौरान राजसमंद लोकसभा संयोजक एवं भीम विधायक हरीसिंह रावत भीम प्रधान विरम सिंह रावत देवगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शोभा लाल रेगर लोकसभा विस्तारक सज्जन सिंह सातों मंडलों के मंडल अध्यक्ष महामंत्री , बूथ लेवल कार्यकर्ता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
2,510 Less than a minute