
मतदान की शपथ ली और हैप्पी स्कूल की घोषणा करी
अलीगढ़ सिटी ने बेला मार्ग विष्णु पुरी स्थित प्राइमरी स्कूल नम्बर 44 को हैप्पी स्कूल ” घोषित किया । क्लब द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वस्थ और खुश बनाने के लिए खेल सामग्री भी प्रदान की । इस अवसर | पर स्थानीय पार्षद अनिल सेंगर की पत्नी कुसुमलता सेंगर की उपस्थिति रही । साथ ही आईडब्ल्यूसी अलीगढ़ सिटी की समर्पित सदस्याएं कविता गुप्ता , डा तनु वार्ष्णेय , श्वेता गर्ग , रजनी गर्ग , अंजलि अग्रवाल , अनुपमा अग्रवाल , अनीता मित्तल , वंदना अग्रवाल , जिज्ञासा प्रधान मोजूद रही । बच्चो को प्रसन्न देखकर क्लब की सभी सदस्याओं को आत्मीय संतुष्टि का अनुभव हुआ । क्लब हमेशा से ही देश के भावी नागरिक छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य के लिये प्रयास रत है जिससे वे प्रसन्न और शिक्षित | होकर देश की सेवा कर सके । इस के अतिरिक्त क्लब सदस्याओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में देश के लिए वोट करने को अपना कर्तव्य समझकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में शपथ भी ली ।