पीलीभीत। कलीनगर तहसील के क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौरंगाबाद टांडा गुलाबराय में गोमती नदी का जल कलश में भरकर ग्राम के ही प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पैदल कलश यात्रा श्री मद भागवत यज्ञ स्थल पर पहुंच कर मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापित किए गए।
श्री राम कथा एवम भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह 21 अप्रैल से 27अप्रैल तक चलेगा।
कथा प्रतिदिन कथा व्यास आचार्य श्री देवी शरण(वशिष्ठ जी महाराज) द्वारा श्रवण कराई जाएंगी।
श्री राम कथा एवम भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन ओमकार सिंह यादव एवम श्याम सिंह यादव द्वारा किया जा रहा है। कलश यात्रा मे सुमन यादव, सोमवती, कंचन यादव,कमलेश, संध्या यादव,सर्वेश,मिथलेश,
राहुल,विशाल यादव,राजकमल आदि भक्तजन शामिल थे।