ताज़ा खबर

बांसवाड़ा मे गरजे और कांग्रेस पर खूब बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कहा कांग्रेस भय, भूख और भरष्टाचार की दुकान है I

बांसवाड़ा मे गरजे और कांग्रेस पर खूब बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कहा कांग्रेस भय, भूख और भरष्टाचार की दुकान है I

{वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़, उदयपुर }
आज बांसवाड़ा लोकसभा संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार महेंद्र जीत मालवीय के समर्थन मे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल मैदान मे एक विशाल जान सभा को सम्बोधित किया, उन्होंने कांग्रेस के कहा की कांग्रेस की दुकान मे भय, भूख, भरस्टाचार बिकता है, कांग्रेस के नेता घर घर जा कर पार्टी को वोट मत देना कह रहे है,
मोदी ने कहा आप लोग मुझे डूंगरपुर, बांसवाड़ा वाले अच्छी तरह जानते क्यों की 13 साल गुजरात और 10 साल देश को कुल 23 सालो से आप मुझे जानते हो I pm मोदी ने कहा की मेरा 10 साल का रिकॉर्ड गवाह है I
उन्होंने कहा की मे तो आप लोगो के लिए घर का ही हु,
मोदी ने कहा कांग्रेस के शासन कल मे युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया,
मोदी ने कहा की जो लोग इन दिनों कांग्रेस छोड़ कर बाहर निकले है, वो एक बात बताते है की, कांग्रेस अब कांग्रेस नहीं रही है,
मोदी ने कहा की तीन करोड़ बहनो को लखपति दीदी बनाया है,

भाजपा द्वारा दी जाने वाली योजनाओं को बहुत विस्तार, बताया, विशाल जन समूह मोदी के जय करो के साथ तालियों से सभा स्थल गूंज रहा था I
मोदी ने कहा वागड़ से भाजपा का पुराना रिश्ता है I
मोदी को तीर कमान भेट किया गया Ij

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!