*एम्स पहुंचने के बाद भी मासूम लाचार, नही मिल रहा इलाज।*
दिल्ली एम्स में अभी तक नही शुरु हो सका है मासूम मोहित का इलाज, पिता के बताए अनुसार सांसद जी के निर्देश पर वरुण के फोन करने पर मोहित साहू को एमरजेंसी वार्ड में भर्ती तो कर लिया गया था कुछ जांचे भी हो गई है लेकिन अभी तक इलाज नही मिल सका है।, एमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों का कहना है कि आप डायरेक्टर जी से सम्पर्क कर इसे वार्ड में शिप्ट कराइये और हार्ट स्पेसलिस्ट डॉक्टर को दिखाकर इलाज शुरू करवाइये और अब आप बच्चे को एमरजेंसी वार्ड से हटा लीजिये, अब ऐसे में लाचार बाप वहां से मदद की गुहार लगा रहा है ताकि बच्चे का इलाज संभव हो सके है लेकिन उसे स्थानीय तौरपर लोगो के सहयोग से दिल्ली तो पहुँचा दिया गया है, लेकिन इलाज के आभाव में मासूम अब भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।, बिना डायरेक्टर या बिना किसी बड़े स्तर के सहयोग के बच्चे का इलाज संभव नही हो पा रहा है।, मासूम के इलाज के लिए अब भी बड़े सहयोग की आवश्यकता है।
2,503 Less than a minute