श्रीगंगानगर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध गंगानगर-अनुपगढ़ के करीबन 7500 विद्यार्थियों सहित 10वीं- 12वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे देशभर के लाखों परीक्षार्थी का इंतजार इस माह समाप्त होने जा रहा है। दरअसल सीबीएसई इसी महीने में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर चुका है। फिलहाल बोर्ड स्तर पर परिणाम की क्रास चेकिंग का कार्य जारी है। इन परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों द्वारा मिलने वाली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने ऑनलाइन उत्तर पुस्तिकाओं के जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है जिसके तहत रिजल्ट के अगले दिन से सीबीएसई वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के द्वारा विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर विषयवार अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सकेंगे।
-लिंक खुलने के बाद 5 दिन तक सुविधा
बोर्ड वेबसाइट पर लिंक शुरू होने के 5 दिन बाद तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक विद्यार्थियों को इस लिंक पर पंजीकरण करवाना होगा ।जिसके लिए प्रति विषय 500 रुपए शुल्क का भुगतान भी करना होगा