A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

रतलाम नगर सांई के 33 वे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकलीं सांई पालकी ,

रतलाम (< प्रारम्भ दुबे >) 04.05.2024,रतलाम शहर शास्त्री नगर स्थित सांई मंदिर के 33 वे सांई प्राण प्रतिष्ठा पर सांई सेवा मंडल द्वारा प्रतिवर्षानूसार इस वर्ष भी सांई पालकी यात्रा का आयोजन किया गया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा बड़ चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसमें घुड़सवार हाथो में भगवा झंडा लिए आगे चल रहे थे पीछे महिलाओ द्वारा भजनों पर गरबा करते हुए चल रहे थीं । सांई पालकी में विशेष झांकी का आकर्षण सांई बाबा की वेषभूषा धारण कर व कृष्ण बालपन में शेषनाग की सय्या पर खड़े झांकी का आकर्षण का केंद्र रहे, व पीछे की ओर महिलाओ द्वारा भजनों पर नृत्य करते नजर आए व सांई पालकी में भक्तों द्वारा कंधे पर उठाकर सांई पालकी को रतलाम शहर के विभिन्न मार्ग से नगर में भ्रमण कराया गया, सांई पालकी में जगह जगह मार्गो पर भक्तों द्वारा स्वागत सत्कार भी किया गया व प्रसाद के रूप में शरबत व ठंडाई का वितरण भी किया गया।

 

सांई पालकी सांई मंदिर शास्त्री नगर से प्रारम्भ होकर रतलाम शहर के विभिन्न मार्ग लोकेन्द्र टाकीज,नाहर पूरा, डालूमोदी बाजार,खेरादी वास, न्यू क्लाथ मार्केट,नोलाई पूरा, चौमुखी पूल,चाँदनी चौक,शहर सराय,होती हुई शास्त्री नगर सांई मंदिर पर आरती कर प्रसाद वितरण कर सांई पालकी यात्रा का समापन हुआ, तथा सांई सेवा मंडल द्वारा 7 मई को रतलाम नगर शास्त्री नगर में भंडारे का आयोजन रखा गया है तथा रतलाम नगर की जनता से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया गया है।

 

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!