A2Z सभी खबर सभी जिले कीसागर

मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी-लंबी कतार रही

खुरई। सागर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खुरई विधानसभा में मतदान की शुरूआत काफी तेज हुई, लेकिन बढ़ते तापमान ने मतदाताओं को घर में छिपने के लिए मजबूर कर दिया। लोस क्षेत्र में शाम तक 67.89 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से मतदान केंद्रों में भीड देखने को मिली। लेकिन दोपहर में पारा 41 डिग्री होने से भीड़ कम होती नजर आई। वही मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियो के लिए कूलर, ठंडे पानी, सहित अन्य व्यवस्था रही। मतदान केन्द्र के बाहर टेंट लगाकर मतदाताओं को छाव की व्यवस्था की गई। इक्का दुक्का पोलिंग बूथों पर वोट डालने पर से थोड़ा विवाद सामने आया है, जो समझा ईस के बाद सब ठीक रहा। पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे अन्नू भैया ने पोलिंग बूथ क्रमांक 34 में मतदान किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश चाहता है कि देश सुरक्षित रहे। हमारे देश के लोगों को जो सुविधा दे रहे हैं चाहे वह फ्री का राशन हो, आवास योजना हो, किसान निधि हो, हमारी बहनों के लिए लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना हो जैसी कई योजनाएं दे रहे हैं। इसके अलावा जो सुरक्षा दे रहे हैं, आज हमारे बच्चे, बिटियां सुरक्षित हैं, हमारा देश सुरक्षित है, देश का मान सम्मान बढ़ा है। अब वोटर समझ गया है कि उन्हीं को वोट देना है जिन्होंने सभी काम किए हों। मेरा कहना है कि लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है, देश, मप्र, सागर लोकसभा का परिवार है उनसे यही कहना है कि आप लोग खुलकर ऐसे लोगों को साथ दें जिन्होंने सभी काम किए हैं।
खुरई ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट शाकिर खान पोलिंग बूथ क्रमांक 96 पर पहुंच कर मतदान किया। खान ने कहा इस चुनाव में बदलाव और संविधान बचाने के लिए लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान किया है। अच्छी बढ़त के साथ हमारे प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की जीत तय है। वहीं 92 वर्षीय सियारानी शुक्ला निवासी दीनदयाल वार्ड ने कहा कि वोट डाल कर मेने अपना फर्ज निभाया है सभी लोग समय निकालकर वोट डालने जरूर जाएं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!