
*नगर पंचायत द्वारा चलाया गया आपका नगर पंचायत आपके द्वार अभियान*
नगर पंचायत टोडीफतेहपुर द्वारा विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत अध्यक्ष मा श्री राजेंद्र कुशवाहा के मुख्य अतिथ्य एवं अधिशाशी अधिकारी मनोज प्रियदर्शी की अध्यक्षता में नगर पंचायत आपके द्वार अभियान चलाया जिसमें वॉर्ड की समस्त समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा सके। जिसमें अधिशासी अधिकारी मनोज प्रियदर्शी ने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति एवं वार्ड वासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी के विषय मे विस्तृत चर्चा की साथ ही कचरे को उचित स्थान पर ही प्रथकीकरण करके पंचायत के वाहन मे डाले एवं होम कम्पोस्टिंग करने पर बल दिया। नगर पंचायत द्वारा प्रत्येक वॉर्ड में नगर पंचायत आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर वॉर्ड नम्बर 1 के मा0 सदस्य श्रीमती अंगूरी देवी आर्य, वार्ड नम्बर 2 के मा0 सदस्य श्री राजकुमार अहिरवार, पूर्व डीपीएम महेश प्रसाद, हर्ष बोहरे, अनिल गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रामबाबू ,नंदराम खटीक, अखिलेश, खेमचंद, लखन लाल, अरविंद, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।