vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ सासाराम सांसदिय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार राम ने कैमूर भभुआ समाहरणालय के जिला कार्यालय में 13/5/2024 को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं पत्र कारों से बात करते हुए कहा कि लोग हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं मगर इंसाफ़ हमेशा सत्य के पक्ष में होता है और कहा कि हम अनाथ है हमारे पिता जी बच्पन में ही गुजर गये महने बहुत मेहनत कर के इस मकाम तक पहुंचे हैं अगर जन्ता ने अपना आशीर्वाद दिया तो जरुर हम जीतेंगे और यह इतीहास गवाह है की सासाराम सांसदिय क्षेत्र से जो भी जीता है केन्द्र में उसकी सरकार बनती है और जन्ता से यह अपील करते हुए कहा कि आप लोग इंडिया गठबंधन को वोट देकर सत्ता परिवर्तन का काम करें