A2Z सभी खबर सभी जिले कीनीमच

गैस एजेंसी द्वारा बेसिक सेफ्टी चेक एवं (ई-केवाईसी) बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य

नीमच। समस्त गैस एजेंसी के उपभोक्ता  वे बिना किसी रूकावट के (निर्वाध )रूप से गैस सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो ग्राहक अपनी संबंधित गैस एजेंसी पर पहुंचकर अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (ई केवायसी) एवं  बेसिक सेफ्टी चेक अनिवार्य रूप से कराना आवश्यक है। हमारे मैकेनिक घर घर जाकर यह कार्य कर रहे है अवश्य कराये ,मिनिस्ट्री आफ पैट्रोलियम एंड नेचुरल गैस के निर्देशानुसार  गैस सब्सिडी से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी पर पहुंचकर अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना( ई केवाईसी) एवं बेसिक सेफ्टी चेक अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर आने वाले दिनों में सब्सिडी से वंचित होना पड़ सकता है। गैस की सप्लाई भी बाधित हो सकती हैं  सभी उपभोक्ताओं इसके लिए श्याम गैस एजेंसी कार्यालय पर एवं घर पर सेफ्टी चेक करने आने वाली टीम भी  e-Kyc कर रही  है। के लिए अनिवार्य कर दिया गया है ।साथ ही अगर गैस नली ख़राब है, जो कि बदलवाना आवश्यक है,।श्याम गैस एजेंसी प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वाले उपभोक्ताओं को 354 . 81 रु एवं 174.69 राज्य शासन  सब्सिडी जा रही है आने वाले दिनों में इसमें कुछ बदलाव भी हो सकता है ऐसे में अपनी सब्सिडी की राशि निरंतर अपने बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय रहते बेसिक सेफ्टी चेक एवं (ई-केवाईसी) बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अवश्य कराये

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!