
पीलीभीत। पूरनपुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने टीम के साथ सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में मेडिकल स्टोर की आड़ में बिना पंजीकरण चल रहे एक क्लीनिक पर छापा मारा। संचालक टीम को कोई अभिलेख नहीं दिखा सका। इस पर क्लीनिक पर ताला डलवाकर संचालक को नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने टीम के साथ बृहस्पतिवार को तीन स्थानों पर छापा मारकर पंजीकरण के बिना चल रहे एक अस्पताल और दो लैब को सीज किया था। शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनिकेत गंगवार ने कुर्रैया में तैनात डॉ. छत्रपाल को साथ लेकर गांव सुल्तानपुर में छापा मारा।
यहां बिना पंजीकरण के क्लीनिक चलता मिला। क्लीनिक संचालक अभिलेख भी नहीं दिखा सका। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने परिसर पर ताला डलवाकर नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर अभिलेख दिखाने के लिए कहा है।