
आज सोशल मीडिया पर एकवीडियो वायरल जिसमें प्रयागराज के पत्रकार राजुल शर्मा ने यह घोषणाकी की वह आज शाम 5:00 बजे थाना सिविल लाइन क्षेत्रके अंतर्गत धरना स्थल चौकीके पास आत्महत्या करने को मजबूर हैं, पत्रकार राजू शर्मा ने वीडियो में खुलासाकिया कि उनके खिलाफ पत्रकार अमित श्रीवास्तव ने प्रयागराज सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे उन्हेंन्याय नहीं मिल पा रहा है। राजू शर्मा ने अपने वीडियो में प्रशासन परगंभीर आरोप लगाया है, यह कहते हुए की जिला प्रशासन के आंखोंपर पट्टी बंधी हुई है और वह इस परउचित कम नहीं उठा रहेहैं ।
[yop_poll id="10"]