यशवंत सिंह दायमा रिपोर्टर
9826855495
नीमच जिले कि मनासा जनपद की ग्राम पंचायत क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतो के कई गाँवों मे राशन पोर्टल पर नाम जोड़ने को लेकर कई कर्मचारी उदासीन बने हुवे तो कही पर, आचार संहिता तो कही समय लगने का हवाला दिया जाकर काफी लम्बे समय से आम जनता कि समस्याओ का निराकरण को लेकर संदेह बना हुवा है सरकारी उचित मूल की दुकानो।
सहायता समूह चल रही है उन दुकानों से भ्रष्टाचार कर रहे है आम जनता का खाद्यान्न भी अपना पेट भरने में लगे हुए हैं राशन पोर्टल को लेकर बताते है कि एक महीना लगता है नाम जुड़ने मे, लेकिन कागजात देने के बाद छः महीने या साल या 2 साल तक नाम नहीं जुड़ते इसमें हितग्राही कि कहा गलती है पोर्टल चलते हुवे कई बार नाम नी चढ़ाया जाता तो उसमे तो मानिटरिंग करने वाले अधिकारियो को जोर देना चाहिए आखिर ये नाम जुड़ने का मसला हल क्यों नहीं हो पा रहा है
वही राशन पोर्टल पर आ रही परेशानियों को लेकर जिम्मेदारो को कई बार अवगत कराया गया लेकिन हर बार टालमटोल करके और किसी न किसी बात का बहाना बनाकर टालने का काम किया है एक दूसरे पर थोपने का काम किया है.। आखिर ऐसा क्यों???
सभी संबंधित उच्चाधिकारियो व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से निवेदन कि मामले को गंभीरता से लेकर जल्द हल करवाने का प्रयास करे।