vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ लोकसभा चुनाव के बाद अब मतगणना के लिए सासाराम संसदीय क्षेत्र मतगणना के लिए तैयार किया गया मोहनिया बाजार समिति तीन लेयरों में की जा रही है EVM की सुरक्षा मिली जानकारी के मुताबिक सासाराम संसदीय क्षेत्र का चुनाव संपन्न होने के बाद सभी की नजरे मतगणना पर टिकी हुई है जो की मतगणना 4 जून को होना है जबकि जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया है जबकि मतगणना में प्रवेश पत्र के साथ ही प्रत्याशी और पुलिसकर्मी या अन्य विभागीय कर्मी अंदर एंट्री कर सकेंगे