A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

नागपुर

अन्नू कपूर द्वारा बनाई गई फिल्म “हमारे बारह”पर पर रोक लगा दिया गया है। अब यह फिल्म 7जून को रिलीज नही की जायेगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अदालत ने फिल्म बोर्ड को हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। ज्ञात हो कि अनूकपूर द्वारा बनाई गई फिल्म हमारे बारह मे मुस्लिम समाज की महिलाओ के प्रति अत्याचारपूर्ण जबरन बच्चे पैदा करने जनसंख्या वृद्धि करने संबंधी चित्र दिखाए जाने का दावा किया जा रहा था। इसी को लेकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस मामले मे अदालत मे अगली सुनवाई 10 जून को होनी है। फिल्म जगत को किसी भी समाज वर्ग को आहत चोट पहंचाने जैसी फिल्मे नही बनानी चाहिए। फिल्म जगत को हमेशा ऐसी फिल्मो का निर्माण करना चाहिए जिससे हमारे समाज का हर वर्ग उसे देख सके कुछ प्रेरणा ले सके। आजकल मनोरंजन के नाम पर फिल्मो मे कुछ भी दिखाने का रिवाज सा चल पड़ा है। फिल्म ऐसी हो जिसे युवा बालक वृद्ध हर कोई देख सके कुछ सीख सके। किसी एक समाज को बदनाम करने जैसी विकृत फिल्म नही दिखानी चाहिए। आजकल टेलीविजन पर भी मनोरंजन के नाम पर केवल मानसिक दशा खराब करने वाले सिरियल पिक्चर्स दिखाये जाते है।

टेलीविजन मे तो परिवार सहित बैठकर देखने लायक बहुत कम प्रोग्राम मिलते है। फिल्मे किसी भी समाज देश का आईना होता है मनोरंजन के नाम पर कुछ भी दिखाने जैसी परंपरा को रोकना होगा। हमारे यहां की सरकारो को भी ऐसी फिल्मे बनाने दिखाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए। भारतीय फिल्म जगत का देश मे ही नही विदेशो मे भी बहुत सम्मान किया जाता है है। आजकल फिल्म जगत केवल धन बटोरने का काम करने लगी है। ऐसा नही है कि अच्छी फिल्मो से कमाई नही होती परंतु आजकल फिल्म जगत को पता नही क्या हो गया है। विवादित फिल्मे अच्छी प्रेरणादायक फिल्म बनाना चाहिए।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!