सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। मकरोनिया नगर पालिका द्वारा विभिन्न वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं वहीं कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां विकास कार्य के नाम पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है। वार्ड नंबर 9 में विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं वहीं इस भीषण गर्मी में जहां आमजन को पानी कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं नगर पालिका द्वारा पानी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है आमजन पानी को तरसे रहे हैं। इस दौरान सुन्दर लाल श्रीवास्तव मेमोरियल स्कूल के संचालक अजय श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, के अलावा स्कूल के अन्य पदाधिकारी के द्वारा वार्ड वासियों को पेयजल की व्यवस्था की गई। इसके अलावा वार्ड में विकास कार्य नहीं किए जा रहे थे इस संबंध में अंकित श्रीवास्तव द्वारा वार्ड में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। वार्ड में सड़क निर्माण से लेकर साफ सफाई तक की व्यवस्था कराई जा रही है।
2,514 Less than a minute