मध्य प्रदेश के नवगठित जिला मऊगंज में नमामि गंगे अभियान के तहत कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने प्राचीन तालाबों के जीणोद्धार हेतु जिस प्रकार से कदम उठाए जा रहे हैं उसमे आगामी दिनों में मऊगंज शहर तालाबो की नगरी नाम से प्रसिद्ध होगा।
इन तालाबों का होगा जीर्णोद्धार —
मऊगंज नगर परिषद स्थित है कुल 11 तालाब हैं ।मऊ तालाब ,रानी तालाब ,गुजरा तालाब, भुअरा तालाब ,सुंदरपुरबा तालाब,आधार तालाव, मडफा तालाब, डूडी तालाब सहित वार्ड क्रमांक 15 के बराव रोड स्थित 3 तालाबों का सौंदर्यीकरण होगा ।
स्वच्छ वातावरण एवं जल संरक्षण —
तालावो के सौंदर्यीकरण से स्थानीय लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। वही जल संरक्षण को बल मिलेगा। तालाबों का सौंदर्यीकरण हो जाने से गर्मी के दिनों में यहां का वाटर लेवल बेहतर होगा। पेड़ पौधों की कटाई कम करते हुए अधिक से अधिक लगाएं। अपने आसपास के लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए उत्साहित करे।