सिसवा बाजार (महाराजगंज )- सिसवा नगर वार्ड के बैजनाथपुर मुखर्जी नगर में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आज हवन और मंत्र उच्चारण के साथ समापन होगा l
इस महायज्ञ में रामलीला तथा मेले का भी आयोजन किया गया था जिससे इस यज्ञ में 8 वों दिन श्रोतागण का भारी भीड़ भी देखने को मिला आज नौवे दिन रुद्र महायज्ञ का समापन किया जाएगा
रामलीला का एक-एक पाठ से श्रोतागण मंत्रोमुग्ध तथा भाव विभोर हो गएl
यज्ञकर्ता – कन्हैया मिश्र ने बताया इस यज्ञ में श्रद्धालुओ सैलाब उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं को यह यज्ञ संबंधित गुढ़ रहस्यों जानकारी प्राप्त करते हुए आचार्य ने कहा रुद्र महायज्ञ की उपासना से मनुष्य सभी मनोकामना पुरी कर सकता है