गोरखपुर। एक हैरान कर देने वाली खबर आयी है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवक ने आंख बंद करके भरोसा जताया, जिसका खामियाजा अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। यहां चार युवकों ने 23 साल के पीड़ित के साथ होटल के कमरे में बंद करके मारपीट के बाद दुराचार किया। घटना का वीडियो बनाकर पैसे की उगाही भी की गई। पुलिस की तरफ से शुरू में मदद नहीं मिलने से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
गोरखपुर के शाहपुर के चरगावां में किराए के कमरे में बड़े भाई के साथ रहने वाला पीड़ित युवक महराजगंज के श्यामदेउरवा इलाके का निवासी था। ग्रेजुएशन के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवक और मुख्य आरोपी करण इंस्टाग्राम के जरिए मिले थे। बताया जा रहा है कि करीब एक हफ्ते पहले ही सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद करण ने उसे चिलुआताल स्थित अपने घर बुलाया। पीड़ित को रेल विहार के एक होटल में ले गया, जहां उसके तीन साथी भी उनके साथ शामिल हो गए। पुलिस ने बताया कि चारों लोगों ने पीड़ित को बंधक बना लिया, उसका यौन शोषण किया और बेल्ट से उसकी पिटाई की। उन्होंने कथित तौर पर मारपीट की वीडियो भी बनाई और पैसे न देने पर उसे ऑनलाइन पोस्ट करने की धमकी दी। किसी तरह से पीड़ित युवक उनके चंगुल से छूटा और चिलुआताल थाने में जाकर मामले की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस पूरे प्रकरण से आहत युवक ने पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इससे बाद हरकत में आई पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने पहले शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन चिलुआताल और शाहपुर के बीच अधिकार क्षेत्र के मुद्दों के कारण तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं की गई। आखिरकार धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 384 (जबरन वसूली), 506 (आपराधिक धमकी) और आईपीसी की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों की पहचान चिलुआताल निवासी करण उर्फ आशुतोष (26), वर्तमान में बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले और मूल रूप से पिपरौली के रहने वाले 24 वर्षीय देवेश, चिलुआताल निवासी 21 वर्षीय अंगद कुमार के तौर पर हुई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं चौथा आरोपी 20 वर्षीय मोहन अभी भी फरार है।
2,504 1 minute read