बैतूल कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल चलाते एक आरोपी पकड़ा जप्त किया,5 मोटर साइकिल*
दिनाँक 19.06.2024 को थाना कोतवाली का बल वाहन चेकिंग कर रहा था। तभी वाहन चालक इटारसी रोड में वाहन चलाते एक आरोपी पुलिस को देखकर वापस भागने पर पुलिस ने सन्देह होने पर मोटर साईकिल चालक को पकड़कर पूछताछ किया,आरोपी ने अपना नाम अक्षित उर्फ आशीष पिता मानिक उइके उम्र 18 साल 4 माह निवासी ग्राम लहास थाना भैंसदेही का होना बताया। उक्त आरोपी के कब्जे में मिली मोटरसाइकिल के बारे मे पूछताछ करने, दस्तावेज मांगने पर आरोपी ने इटारसी से वाहन चोरी करना बताया। आरोपी से हिकमत हमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने 04 अन्य मोटरसाइकिल भी बैतुल से चोरी करके बिक्री करने के लिए छुपाकर रखना बताया। आरोपी से कुल 05 मोटरसाइकिल बरामद की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
*जप्त वाहन*
1. हीरो कम्पनी की इग्नेटर लाल रंग की बिना नम्बर।
2. डिस्कवर एक काले रंग की। 3. डिस्कवर एक लाल रंग की
4. पेंशन प्रो काले रंग की
5. स्प्लेंडर मोटरसाइकिल।
*सराहनीय भूमिका* -निरी देवकरण डेहरिया, उपनिरी नरेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि अरूण यादव, प्रआर महेंद्र, आर नितिन चौहान, शिव, नवनीत, अनिल बेलवंशी