जयपुर 19 जून 2024 , आज वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ग्रेटर में स्थित रघु विहार कालोनी के तीन मंजिला मकान नंबर 57 में अवैध रूप से संचालित गोदाम में सुबह भीषण आग लग गई जिसमें केमिकल , प्लास्टिक का सामान , टेप इत्यादि जमा था जिसके तीसरी मंजिल पर आग लगने के बाद धीरे-धीरे पूरे मकान में आग लगने के बाद आस-पास के तीन चार मकानों में भी आग लग गई । जिसकी सूचना नगर निगम ग्रेटर के अग्निशमन विभाग , जलदाय विभाग बिजली विभाग और पुलिस के अधिकारियों को दी गई अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से 15 , 20 अग्निशमन गाड़ीयों और तकरीबन 30 , 35 कर्मचारियों एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा करीब 20 , 25 पानी के टैंकरों के सहयोग से 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया । बिजली विभाग वालों ने तुरंत प्रभाव से पूरे वार्ड में बिजली सप्लाई बंद कर दी और पुलिस अधिकारियों ने भी मय जाब्ता मौके पर पूरे समय मौजूद रहकर स्थिति को संभाले रखा । वार्डवासियों ने पूरे समय आग पर काबू पाने के लिए विभाग वालों का पूरा सहयोग प्रदान किया
2,510 Less than a minute