जयपुर 22 जून 2024 , आज वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ग्रेटर को एक आदर्श एवं मॉडल वार्ड बनाने में सहयोग प्रदान करते हुए वार्डवासियों ने शपथ ली और गायत्री नगर बी में स्थित महारानी गायत्री देवी सार्वजनिक पार्क और गायत्री नगर बी कालोनी एवं एसएमएस कालोनी में विकास समिति , टीम फिनिलूप संस्था और नगर निगम ग्रेटर द्वारा श्रमदान कर चलाया गया सफाई अभियान ।
पार्षद जय वशिष्ठ ने बताया कि आज वार्डवासियों ने शपथ ली और वार्ड में स्थित स्थित गायत्री नगर बी में स्थित महारानी गायत्री देवी सार्वजनिक पार्क और गायत्री नगर बी कालोनी एवं एसएमएस कालोनी में विकास समिति , टीम फिनिलूप संस्था और नगर निगम ग्रेटर द्वारा श्रमदान कर चलाया गया संघन सफाई अभियान जिसमें गायत्री नगर बी विकास समिति के अध्यक्ष रमेश सांखला , सचिव दिवाकर रावल और समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ महिलाओं , बुजुर्गो , युवाओं द्वारा वार्ड को आदर्श एवं मॉडल वार्ड बनाने हेतु पूरे पार्क के अन्दर एवं बाहर की और गायत्री नगर बी एवं एस एम एस कालोनी की साफ सफाई कर श्रमदान किया । सभी ने सड़क पर पड़ी पोलीथिन , कागज , कूड़ा कर्कट , मलबा मिट्टी पत्थर आदि कचरा स्वयं ने उठाया और सभी ने शपथ ली कि भविष्य में स्वयं के घर , गली , कालोनी , पार्क और वार्ड मे स्वयं के स्तर पर साफ-सफाई रखने और कचरा पार्क और सड़क में फैलाने वाले लोगों को रोकने टोकने समझाने का संकल्प लिया और न मानने पर फोटो वीडियो बनाकर पार्षद को भेजने का वादा किया अंत में सभी ने श्रमदान कर सफाई की
2,510 1 minute read