A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबरदेशमध्यप्रदेश

लघु कन्यादान समारोह 15 जुलाई को गढ़ाकोटा में

बड़ा भव्य आयोजन कन्यादान समारोह देवउठनी एकादशी के बाद

  • लघु कन्यादान समारोह 15 जुलाई को गढ़ाकोटा में

सागर गढ़ाकोटा से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट

गढ़ाकोटा में 15 जुलाई दिन सोमवार को नटराज स्टेडियम में लघु कन्यादान समारोह का आयोजन किया जा रहा है विधायक पंडित गोपाल भार्गव ने कहा कि यह आयोजन लघु रूप में किया जा रहा है इसके बाद बड़ा भव्य आयोजन कन्यादान समारोह देवउठनी एकादशी के बाद¼ आयोजित किया जाएगा इस लघु कन्यादान समारोह के पंजीयन 28 जून से शुरू हो गए हैं जो विधायक के पंडित गोपाल भार्गव के टॉकीज स्थित कार्यालय एवं उनके निवास गणनायक से प्राप्त होगे विधायक पंडित गोपाल भार्गवाने बताया है कि प्रत्येक वैवाहिक जोड़े को 49000 नगद एवं उपहार सामग्री भेंट स्वरूप दी जाएगी समझ में पधारे सभी अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था की गई है

Back to top button
error: Content is protected !!