अन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

उपयंत्री की संविदा सेवा समाप्त।

पद का दुर्पयोग करने पर हुई कार्यवाही।

अनूपपुर जनपद के उपयंत्री रिंकू सोनी को अनूपपुर  कलेक्टर के अनुमोदन के पस्चात जिला पंचायत अनूपपुर के सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ द्वारा संविदा सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है , उपरोक्त  सेवा समाप्त कार्यवाही अपने पद का दुर्पयोग करने निर्माण कार्यों में शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने और शासकीय राशि का आहरड कर दुर्पयोग करने के लिए किया गया है, उपयंत्री रिंकू सोनी के द्वारा जनपद पंचायत जैतहरी के दुधमनिया ग्रामपंचायत के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से पुलिया निर्माण और मनरेगा रिटेनिंग के लिए 14.15 लाख रुपए स्वीकृत, और जनपद अनूपपुर के ग्रामपंचायत भाद के स्कूल बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य के लिए 14.80 लाख रुपए स्वीकृत में हस्ताक्षर  करने राशि निकल कर दुर्पयोग करने की शिकायत के आधार पर जांच में दोषी पाए जाने पर संविदा सेवा समाप्त करते हुए सेवा से प्रथक किया जाने का आदेश दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!