A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरशाहजहाँपुर

तालाब में नहाते समय बच्चे की मौत

तालाब में चाहते समय बच्चे की मौत

रोजा क्षेत्र के गांव कुआंबोझपुर में एक तालाब में नहाते समय नौ वर्ष के एक बच्चे की तालाब में डूबकर जाने से मौत हो गई मृतक बच्चे की पहचान जनपद हरदोई के थाना मंझिला के अन्तर्गत आने वाला गांव जमुरा के रहने वाले समीर के पुत्र शाहनवाज के तौर पर हुई है तालाब में नहाने के लिए घर से निकला शाहनवाज काफी देर होने के बाद भी जब घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर की उसकी तलाश में जुटे घर वालों को गांव के कुछ लोगों ने कुछ बच्चों को तालाब में नहाते हुए देखे जाने की सूचना दी तब घर वाले तालाब पर पहूचे परिजनों ने शीघ्र ही पुलिस को सूचना दी बड़ी मुश्किल से गोताखोरोंने बच्चे का शव खोज के तालाब से बाहर निकाला

रिपोर्टर – सुशील कुमार यादव

स्थान – खण्डपारी (बण्डा)

तहसील – पुवायां

जिला शाहजहांपुर

Back to top button
error: Content is protected !!