रविवार को पिपरिया-बनखेड़ी के बीच रामपुर रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक की लाश मिली है। रेलवे लाइनमैन की सूचना पर मंगलवारा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बना कर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
नर्मदापुरम जिले की पिपरिया थाना क्षेत्र के मंगलवारा थाने के सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया कि रेलवे की सूचना पर पुलिस टीम ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजा है। मृतक की उम्र करीब 30 साल है। वह नीली जींस और शर्ट पहने है, उसके सिर में गंभीर चोट आई है। शरीर के अन्य हिस्से में कोई चोट नहीं है। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पीएम के बाद शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे है।
चीता दल ने मौके पर पहुंच कर की कार्रवाई
रेल ट्रैक के किनारे शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर थाने के चीता दल के मनोहर दायमा, अफसर खान ने मौके पर पहुंच आसपास पूछताछ की। लेकिन मृतक की पहचान कोई नहीं कर सका। आसपास के थानों में पहचान के लिए मृतक की फोटो भेजी गई है।