
अधिकारियों से सांटगांठ कर पुजारी कर रहा निजी मंदिर पर अवैध कब्जा
राठ (हमीरपुर) निजी खेती वाली जगह पर बने मंदिर के पुजारी ने जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से अधिकारियों की सांटगांठ से उसकी नाप जोख करा रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से कर मंदिर में कब्जा दिलवाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला सिकंदरपुर चरखारी रोड निवासी राजीव कुमार व राजेश कुमार द्विवेदी पुत्रगण देवकीनंदन द्विवेदी ने बताया कि उनके पैतृक खेत राठ तहसील के मौजा रिकौरा गाटा संख्या 35 में स्थित है। जिसमें उनका पुश्तैनी मंदिर बना हुआ है और मंदिर के समीप ही उनके बाबा की समाधि बनी हुई है। वही मंदिर के तथाकथित पुजारी मिथिलेश शर्मा उर्फ लक्ष्मण दास ने स्थानीय अधिकारियों से मिलीभगत कर उक्त मंदिर में कब्जा करने के उद्देश्य उसकी नाप जोख कराना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि उक्त पुजारी कहां से आया है और क्या करता है? इसका रिकॉर्ड किसी के पास भी नहीं है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उक्त पुजारी की पहचान स्पष्ट करा उससे उक्त मंदिर का कब्जा हटवाने की मांग की है।