A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

इचौली रेलवे स्टेशन में चित्रकूट एक्सप्रेस का ठहराव बनाने की मांग के संबंध में सांसद अजेन्द्र लोधी को हमीरपुर व मौदहा में सौपा ज्ञापन*

*इचौली रेलवे स्टेशन में चित्रकूट एक्सप्रेस का ठहराव बनाने की मांग के संबंध में सांसद अजेन्द्र लोधी को हमीरपुर व मौदहा में सौपा ज्ञापन*

 

 

हमीरपुर जिला के इचौली कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन में कोरोना महामारी काल में अस्थाई रूप से बन्द किए गए 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस का ठहराव पुनः बनाए जाने की मांग को लेकर सौरभ मिश्रा एडवोकेट ने हमीरपुर महोबा तिंदवारी संसदीय क्षेत्र के सांसद अजेन्द्र सिंह लोधी को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर हमीरपुर में ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब है कि “झांसी रेलवे मंडल” के अंतर्गत आने वाले”इचौली”‌ रेलवे स्टेशन में विगत कई दशकों से “जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस” का ठहराव (स्टापेज) था, कोरोना महामारी काल में उक्त इचौली रेलवे स्टेशन पर ठहराव अस्थाई रूप से समाप्त कर दिया गया था, लेकिन कोरोना महामारी से उबरने के बाद लगभग सभी ट्रेनों के पुराने ठहराव पुनः बनाए जा चुके हैं परन्तु अभी तक लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस” का ठहराव “इचौली” रेलवे स्टेशन पर पुनः नही बनाया गया।

सौरभ मिश्रा ने बताया कि पहले कई बार मंडलीय रेलवे प्रबंधक झांसी से पत्राचार किया जा चुका है परन्तु समस्या हल न होने पर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया जा रहा है, उक्त ट्रेन का ठहराव पुनः न होने से कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों, कस्बे के व्यापारियों, सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों व आम जनमानस को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस क्षेत्र से एक मात्र ट्रेन है जो क्षेत्र को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ती है, भारी संख्या में स्थानीय एवं दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र के छात्र उक्त ट्रेन के माध्यम से इचौली रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन पढ़ने जाते थे। वही मौदहा में इचौली निवासी विवेक पाल ने सांसद से रेलवे स्टेशन इचौली में चित्रकूट एक्सप्रेस के ठहराव के लिए ज्ञापन दिया l

इस अवसर पर एडवोकेट सौरभ मिश्रा एडवोकेट, अमन सक्सेना , अर्पित साहू सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!