A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमहाराष्ट्र

नागपुर

रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रेल कर्मियो सहित जन साधारण के रेल यात्रा के अनुभवो प्राप्त करने तथा हिन्दी निबंध मे रूची जगाने के लिए एवं रेलवे की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतरीन बनाने के उद्धेश्य से “रेल यात्रा वृतांत” पुरूस्कार योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत भारतीय नागरिक रेल यात्रा संबंधित निबंध “रेल यात्रा वृतांत” विषय पर न्युनतम 3000 शब्दोंऔर अधिकतम 3500 शब्दों मे टाइप कर दो प्रतियों मे 31 जुलाई 2024 तक सहायक निर्देशक, हिन्दी(प्रशिक्षण), कमरा नं•316काफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज,आईटीओ नई दिल्ली-110002 पर टाइप कर भेज सकते है। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं 5 प्रेरणा पुरूस्कार की नगद पुरस्कार के रूप मे होगे। यात्रा वृतांत कागज के एक ओर डबल स्पेस मे टाइप दो प्रतियों मे होना चाहिए। प्रतियोगी का पूर्ण विवरण स्पष्ट होना चाहिए। यात्रा वृतांत हिन्दी मे और मौलिक होना चाहिए। जिन वृतांतो को भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना मे एक से अधिक बार पुरस्कार दिया जा चुका है उन्हे इस योजना मे शामिल नही किया जायेगा।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!