
मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत पलेहरा के पोषक ग्राम झीना में आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है जिससे ग्राम के लोगो को हर रोज नुकसान झेलना पड़ रहा है लगभग आधी दर्जन गाय 4 महीना से गांव में जो शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में रह रहे हैं बताया जाता है सुबह 6:00 बजे खेत में नुकसान करते हुए जंगल की ओर चले जाते है और शाम 7 से 8:00 बजे के बीच शासकीय प्राथमिक साला स्कूल में आ कर बैठते है ग्राम के लोगों ने कहा है कि अगर किसी का आस पड़ोस गांव का है तो अपने पशु को ले जाना चाहिए