A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

लखनऊ के एक कवि थे, कृष्ण बिहारी ‘नूर’, उनकी एक कविता है ‘सच घटे या बढ़े सच सच न रहे, झूठ की कोई इन्तेहा ही नहीं’।

क्राइम न्यूज डेस्क !!! लखनऊ के एक कवि थे, कृष्ण बिहारी ‘नूर’, उनकी एक कविता है ‘सच घटे या बढ़े सच सच न रहे, झूठ की कोई इन्तेहा ही नहीं’। अब हम इस शेर की बात क्यों कर रहे हैं तो इसके पीछे का संदर्भ ये है कि कुछ दिन पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक कहानी सामने आई थी.यहां 20 साल की एक लड़की की आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया. खबर सामने आई कि उस लड़की ने घर में फांसी लगा ली. सुबह पांच बजे जब लड़की की मां उठी तो उसने अपनी बेटी का शव पंखे से लटका देखा और पुलिस को सूचना दी.

 

पुलिस ने एक झटके में मामला खोल दिया

 

ये केस काफी पेचीदा था और पुलिस बेटी की आत्महत्या की वजह तलाश रही थी, तभी अचानक पुलिस को कुछ ऐसा दिखा जिससे उसे एहसास हुआ कि ये असल में हत्या है और आत्महत्या तो बस दिखावा थी. फिर पुलिस ने मामले की और गहराई से जांच की. देखते ही सारी परतें खुल गईं. लेकिन जो सच सामने आया वो बेहद चौंकाने वाला है. गुरुवार को मामले में उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.न्यूड बिस्तर पर बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई मां

 

खुलासा हुआ कि हत्या लड़की की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. यानी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बच्चे को मार डाला क्योंकि उस बच्चे ने अपनी खुली आंखों से अपनी मां का नंगा सच देख लिया था. जी हां, महिला के कबूलनामे के मुताबिक, उसकी बेटी ने उसे उसके प्रेमी के साथ बिस्तर पर नग्न अवस्था में देखा था। इसके बाद अपने नाजायज रिश्ते को छुपाने के लिए मां ने अपनी 20 साल की सयानी बेटी की हत्या कर दी और लोगों के सामने अपनी बेटी की आत्महत्या का नाटक रचा.

पहले भी हुआ था झगड़ापुलिस ने खुलासा किया कि महिला के पति सुखविंदर की अपनी डेयरी है. और वे रोजाना सुबह-सुबह दूध सप्लाई के लिए अपने काम पर निकल जाते हैं। यहां सुखविंदर की पत्नी हरप्रीत का पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से नाजायज रिश्ता था. जिसे लेकर घर में अक्सर झगड़ा होता था और हर बार हरप्रीत यह कहकर मामला शांत कर देती थी कि वह उससे दोबारा कभी नहीं मिलेगी। लेकिन इस घटना से तीन दिन पहले हरप्रीत की बेटी ममता ने अपनी मां को नितिन के साथ बिस्तर पर देख लिया था, उस वक्त दोनों नंगे थे. ममता ने यह कह कर हरप्रीत की धड़कनें तेज कर दीं कि वह यह बात अपने पिता के अलावा अन्य लोगों को भी बताएगी. तभी हरप्रीत ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया और गुरुवार की सुबह ही इस काम को अंजाम दे दिया. दोनों ने गला घोंटकर ममता की हत्या कर दी और फिर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या की कहानी बना दी.

 

पुलिस को शक हुआ तो जुर्म कबूल कर लिया

जब पुलिस को घटना की जानकारी हुई और उसने घटना स्थल की ठीक से जांच की तो पुलिस को शक हुआ. क्योंकि हरप्रीत ने पुलिस को बताया था कि पंखे से लटक रही ममता की लाश को उसने खुद ही नीचे उतारा था. लेकिन बिना सबूत के पुलिस कुछ नहीं करना चाहती थी. तो पुलिस ने हरप्रीत का मोबाइल ट्रैक किया और फिर पूरी कहानी सामने आ गई. जब पुलिस ने हरप्रीत को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की और सबूत दिखाए तो उसके पास कबूल करने के अलावा कोई चारा नहीं था। 20 साल की ममता की हत्या के मामले में पुलिस ने अब हरप्रीत और उसके प्रेमी नितिन को गिरफ्तार कर लिया है.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!