मानसून मे बारिश कम होने से किसानो को धान एवं अन्य खरीफ फसलो को पर्याप्त मात्रा मे पानी नही मिल रहा है। पूर्व विधायक डी मल्लिकार्जुन रेड्डी ने पेंच जल सिंचित विभाग के कार्यकारी अभियंता को इस विषय पर एक ज्ञापन देकर खरीफ फसल के लिए पेंच नहर से किसानो को पानी दिये जाने की मांग रखी है। उन्होने इस बात की जानकारी पत्रकार परिषद के माध्यम से दी है। भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय मे आयोजित पत्रकार परिषद मे पूर्व विधायक डी मल्लिकार्जुन रेड्डी ने कहा कि बारिश अभी वैसी नही हुई है जैसे की किसानो के फसल के चाहिए था। पूर्व विधायक ने कहा कि वर्तमान समय मे किसानो के फसलो की सुरक्षा पेंच नहर के पानी के माध्यम से की जा सकती है। किसानो के फसल के लिए पेंच नहर के माध्यम से पानी दिये जाने की मांग पूर्व विधायक डी मल्लिकार्जुन रेड्डी ने की है।
2,501 Less than a minute