पीलीभीत। बाढ़ के दौरान पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक के मरम्मत कार्यों का बृहस्पतिवार को इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान गुणवत्ता के साथ एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। पूर्वोतर रेलवे इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव बृहस्पतिवार दोपहर पहले पीलीभीत-बरेली रेल खंड पर जहानाबाद क्राॅसिंग के निकट पहुंचीं। यहां क्षतिग्रस्त हुए रेल ट्रैक के मरम्मत कार्यों की स्थिति को परखा। करीब 70 फीसदी काम पूरा होना पाया गया।
उन्होंने जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीआरएम ने पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर माला-शाहगढ़ के बीच क्षतिग्रस्त हुए रेल ट्रैक की स्थिति को भी परखा। मरम्मत में इस्तेमाल सामग्री की गुणवत्ता को परखने के साथ कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। 21 व 22 जुलाई तक संभवत: ट्रेनों का संचालन करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीईएम रंजीत सिंह भी मौजूद रहे।