
नगर पंचायत कलान के विकास कार्यों में हो रहे घोटाले को लेकर आज नगर पंचायत के 13 सभासादों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता व अधिशासी अधिकारी रामकृष्ण वर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए व नगर पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की…….
सभासदों का कहना है कि वह भी जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा न ही 8 माह से बोर्ड कि कोई बैठक कराई गयी…….. और जितने भी विकास कार्य कराये गए उनमे सभासदों से कोई प्रस्ताव नही लिया गया फर्जी तरीके से प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करके अपने चहेतों के टेंडर पास कर दिए………… एवं अधिकांश कार्य बिना टेंडर के ही करा देते हैं मनमानी तरीके अपनी फर्मों पर बिल बाउचर लगाकर पेमेंट कर देते हैं……यही नही कई विकास कार्य ऐसे भी हैं जिनका कार्य पूर्ण करने का समय निकल गया लेकिन अभी तक वह कार्य पूर्ण नही कराये गए फिर भी उनका पूरा पेमेंट कर दिया गया और नए काम के टेंडर उन्ही फर्मों को दिए जा रहे हैं
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सभासदों द्वारा लगाए गए आरोप असत्य व निराधार हैं उन्होंने ने बताया कि अगर हमारे किसी सम्मानित सदस्य को किसी प्रकार कि समस्या है तो वह सदन की बैठक में आएं और अपनी समस्या रखें चर्चा परिचर्चा करें हम सभी समस्याओं का निस्तारण तुरंत करेंगे…