A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

भाजपा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी मे किया वृक्षारोपण

हरपालपुर,हरदोई।भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वृक्षारोपण करते हुए कहा कि आज स्वस्थ पर्यावरण से जनजीवन को बचाने के लिए पेड़ हम लोगो के लिए अत्यंत आवश्यक है।इन पेड़ों को बचाने तथा क्षेत्र व प्रदेश को हरा भरा बनाने की हम सबकी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा की पेड़ों की रक्षा करने के साथ साथ हर व्यक्ति आज पेड़ लगाने का प्रण ले।शनिवार को हरपालपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों तथा मंडल पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर जिला कार्य समिति सदस्य अभिराम सिंह, बूथ अध्यक्ष अवनीश द्विवेदी, शक्ति केंद्र प्रभारी सरोज राजपूत सहित अनेक गणमान्य लोगों ने वृक्षारोपण किया।

Back to top button
error: Content is protected !!