बिल वसूली के समय लाइन स्टाफ के साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी
गाडरवारा l मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल वितरण केंद्र कौंडिया के अंतर्गत ग्राम बोहानी में पदस्थ लाइनमैन हरिराम पटेल द्वारा आज शनिवार को एक लिखित आवेदन पुलिस चौकी सिहोरा में दिया गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि घटना दिनांक 20 जुलाई को विद्युत मंडल के शासकीय वाहन के द्वारा केंद्र प्रभारी राकेश सिंह, परीक्षण सहायक हरीनारायण चौधरी, ड्राइवर दुर्गेश ठाकुर एवं लाइनमैन हरिराम पटेल बकाया बिजली बिल वसूली हेतु ग्राम बोहनी के श्रीकृष्णकांत भार्गव आत्मज श्रीलाल भार्गव लगभग 55 वर्ष के पास बकाया बिल के पैसे मांगने हेतु पहुंचे तो आरोपी द्वारा मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई l पूरे दल के समक्ष भी आरोपी का एक बिजली कनेक्शन डायरेक्ट चलते हुए पाया गया जिस पर टीम द्वारा तुरंत प्रकरण भी बनाया गया l आरोपी के ऊपर 12798 रुपए की राशि बकाया है उसके बावजूद आरोपी ने राशि देने से इनकार करते हुए पूरे दल के साथ गंदी गंदी गालियां एवं जान से मारने की धमकी दी l घटना की शिकायत लाइनमैन हरिराम पटेल द्वारा पुलिस चौकी सिहोरा में की गई है l उक्त आवेदन के माध्यम से आरोपी श्रीकृष्णकांत भार्गव के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है l