अनपरा सोनभद्र l औड़ी शक्तिनगर फोरलेन सड़क बरसात मे जहाँ तालाब बन गई है वही सड़क मे निर्मित गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे है गुरुवार को औड़ी मोड़ स्थित चर्च के पास सड़क मे एक बड़ा गड्ढा होने से कई बाइक सवार व चार पहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल बाल बच गए यह देख सड़क के सामने सद्भावना चिकित्सालय की आधा दर्जन नर्सो ने आस पास पड़े ईट पत्थर से गड्ढे को चिन्हित करने का प्रयास किया ताकि लोग गड्ढे मे गिरकर घायल ना हो नर्सो के इस प्रयास को सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने जहाँ
सल्यूट किया वही पीडब्लू विभाग कुछ तो शर्म करो के नारे भी लगाए l बता दे कि ऊर्जा की राजधानी के नाम से विख्यात ऊर्जाचल आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है विकास के नाम पर ऊर्जाचल को चारागाह बनाने वाले सम्बंधित अधिकारी, मंत्री, विधायक लोगो के जान से खिलवाड़ करने मे भी कोई कोताही नहीं बरत रहे है l लगभग 200 करोड़ की लागत से निर्मित औड़ी शक्तिनगर फोरलेन सड़क
बनने के समय से ही भरस्टाचार की भेट चढ़ चुकी है l बिना कार्य पूरा किये ही सम्बंधित कम्पनी का भुगतान पीडब्लूडी ने कर दिया और बाकी बचे कार्य को कराने के लिए ना ही कोई अधिकारी आगे आया और ना ही कोई जनप्रतिनिधि जिससे सड़क गड्ढे मे है या गड्डे मे सड़क है यह आज तक जनता नहीं समझ पा रही है l प्रदेश सरकार का गड्डा मुक्त नारा सिर्फ नारा बनकर ही रह गया है l इस सम्बन्ध मे पी डब्लूडी के एक्सीयन अनिल कुमार ने पहले तो कहा गड्ढे तो सभी भरवां दिए गए है पर ज़ब उनसे कहा गया कि आप जैसे ही अधिकारियो की वजह से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है तब उन्होंने कहा कि मै देखवाता हूँ lउ