A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

वृहद वृक्षारोपण”एक पेड़ माँ के नाम”

पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान 2024 के अंतर्गत आज हेल्पिंग हैंडस सेवा संस्थान के तत्वाधान मे वृहद वृक्षारोपण”एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम मे डड़ियापुरा क्षेत्र मे स्तिथ माँ वैष्णों देवी मंदिर की पहाड़ी पर लगभग 500 फलदार एवं छायादार पौधो का रोपण मा. रवि शर्मा सदर विधायक झाँसी एवं श्रीमती रमा-आर. पी. निरंजन एमएलसी झाँसी के मुख्य अतिथ्य एवं उप-प्रभागीय वनाधिकारी झाँसी के विशिष्ट अतिथ्य मे किया गया संस्था अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यह पहाड़ी जो लक्ष्मी ताल के पीछे स्तिथ लगभग 4 एकड़ मे फैली हुयी खाली पड़ी है जिसके चारो ओर लगभग 5000 पौधे लग सकते है आज यहां हमारी टीम ने 500 पौधे रोपित किये है इसी वारिश मे हमलोग लगभग पहाड़ी के चारो ओर पौधे रोपित कर देंगे अभी तो वारिश मे पानी की ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ेगी आगे गर्मी के समय तक सदर विधायक मा.रवि शर्मा ने पहाड़ी पर बोरिंग कराने का आश्वासन हमलोगो को दिया ताकि गर्मी मे पानी की कमी न रहे और इतनी मेहनत से लगाए गए पौधे जीवित रह सके इस मौक़े पर श्री बी. एम. सिंह, संस्था संरक्षक श्री नरेन्द्र दलमोत्रा, श्री राधे सिंह, श्री श्याम सुंदर पटेल, अवतार खटीक, अंकित साहू, मनोज खरे, बलराम साहू, सुधीर झा, राजेश मलिक, श्रीमती पूजा साहू, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमति किरण कुशवाहा, श्रीमती रानी देवी, मो. अकरम, नारायण सिंह राजपूत, रोहित पटेल आदि सभी लोगो ने एक पेड़ माँ के नाम रोपित किया कार्यक्रम का संचालन मनोज कुशवाहा ने किया अंत मे प. राजेंद्र चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!