A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

शिक्षक बेगराज खोथ की सेवा निवृत्ति पर प्रेस वार्ता का किया आयोजन।

नशे पर रोक लगाने के लिए किए जाएंगे प्रयास।

http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। 31जुलाई 2024 राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बेगराज खोथ के सेवानिवृत्ति के अवसर पर शिक्षा शिक्षक एवं चुनौतियां पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर समाज में वर्तमान हालात में शिक्षा की दशा व दिशा, शिक्षक समुदाय की भूमिका को जन पटल पर रखा। प्रेस वार्ता में बोलते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव राम मूर्ति स्वामी ने कहा राज व्यवस्था को शिक्षक विद्यार्थी एवं आम आदमी के समन्वय को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए शिक्षक की भूमिका सिर्फ कक्षा शिक्षक ही नहीं है बल्कि बेहतर नागरिक तैयार करना भी है जो अपने हक हुकुक के लिए शोषण की मुखालफत भी करें। राजव्यवस्था बुनियादी सुविधाओं को कानूनी गारंटी के साथ उपलब्ध करवाकर प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार को योग्यता के अनुसार काम की गारंटी का कानून पास करें तभी समाज और राष्ट्र की तरक्की संभव है। प्रदेश अध्यक्ष बेगराज खोथ ने राजनीतिक महत्व आकांक्षाओं को छोड़कर नागरिकों के दबाव समूह की वकालत करते हुए कहा कि जब तक इस देश का युवा एक नागरिक की हैसियत से सोचने लगेगा व्यक्तिगत आकांक्षाओं से ऊपर उठकर समता समानता और सामाजिक न्याय की भावना के साथ आगे बढ़ेगा तो बेहतर राष्ट्र का निर्माण होगा ।अपने 39 साल के संघर्ष को बताते हुए कहा कि मैं समाजवादी सिद्धांतों का समर्थन करते हुए सदैव गरीब किसान छात्र नौजवान मजदूर शिक्षक कर्मचारी सभी के शोषण के खिलाफ झंडा उठाया है और राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद इन्हीं वर्गों की आवाज को दबाव समूह के रूप में उठाता रहूंगा। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र मोठसरा ने बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने ,स्थानांतरण नीति बनाने जैसे मुद्दों को पटल पर रखा शिक्षक एवं समाज की व्यापकता और आम आदमी के साथ समन्वय पर बल दिया। जिलाध्यक्ष राम लूभाया तिन्ना ने सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों का धन्यवाद दिया और कहा कि हम शिक्षक संघ प्रगतिशील की विरासत को खत्म नहीं होने देंगे कर्मचारी हितों के लिए समाज के दबे कुचले वर्ग के लिए शिक्षा एवं विद्यार्थियों के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े मिलेंगे और एक वैचारिक चेतना का हिस्सा बनकर समाज की बेहतरीन के लिए काम करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सतपाल बेनीवाल ओ पी नंदीवाल शीशपाल आर्य ने संवाद किया। शिक्षक बेगराज की 39 वर्ष की शानदार राजकीय सेवा से सेवा निवृत होने पर युनाइटेड प्रेस सोसायटी नोहर के अध्यक्ष मोहरसिंह,संयुक्त सचिव प्रदीप शर्मा, भटनेर संदेश के मानद संपादक अलिशेर, भटनेर संदेश के न्यूज रिपोर्टर रणदीप, बिसारत खान गोरी व सतरंगी संसार के दया ढील द्वारा शाल ओढ़ाकर बेगराज खोथ का मान सम्मान किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!