[pj-news-ticker]

ताज़ा खबर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

लोक मुक्ति संगठन ने लैकरा तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

झारसुगुड़ा जिला के लैकरा मैं लोक मुक्ति संगठन द्वारा रेली निकाल गई। राज्य सरकार का सरकारी जमीन से जवर दखल उच्चेद आदेश का प्रत्याहार करना एवं भूमिहीन गरीबों को विच्छेद ना कर दखल जमीन में भू संस्कार आईन अनुसार बंदोबस्त करने हेतु लोक मुक्ति संगठन लैकरा ब्लॉक द्वारा लैकरा में विराट रैली करते हुए तहसील कार्यालय के सामने प्रतिवाद सभा अनुसठित किया गया लैकरा कॉलेज चौक से तहसीलदार कार्यालय तक रैली निकाली गई प्रतिवाद सभा के बाद 6 सूत्रीय ज्ञापन उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने नाम लैकरा तहसीलदार को सोपा गया राज्य सरकार द्वारा सरकारी जमीन के से जबर दखल उच्चेद आदेश को प्रत्याहार करना, भूमिहीन गरीब परिवारों को जमीन का बंदोबस्त करना, जंगल अधिकार आईन और सही तरीके से लागू करने जैसे कई बातें ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है दखल सरकारी जमीन पर बंदोबस्त के लिए 457 भूमिहीन परिवार नंबर एक नियम पांच( 2) तहत फार्म भरकर लैकरा तहसीलदार को सोपा गया है। तहसीलदार मुरली उरमाल ने ज्ञापन ग्रहण करते हुए कहा कि भूमिहीन लोगों को भू संस्कार नियमों के तहत बंदोबस्त कार्य करने आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर लोक मुक्ति संगठन के उपदेष्टा अनंत मुख्य नियोजन उमाकांत नायक जिनित सामाद कैलाश पिंग,संगठन सभापति इरलैंड द्वारका उपसभापति रशानंद किसान परमेश्वर सहित सहयोगियों को उपस्थिति रही।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!