[pj-news-ticker]

ताज़ा खबर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अरडा रोड निर्माण में हो रही देरी से लोग परेशान

झारसुगुड़ा आईसीएल चौक से क्रिमिरा ब्लॉक खंड विभाग द्वारा सड़क का विकासात्मक कार्य किया जा रहा है, उक्त वर्ष मार्च माह में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया था। उस समय काम शुरू भी हुआ था, सड़क के मुख्य अंश में आईसीएल के पास बड़ी पुलिया को सजावट के लिए नई योजना बनाई जा रही थी, ब्रिज का काम शुरू करने की जगह संस्था ने जून में बारिश शुरू होने के बाद इसका काम शुरू किया है इसका निर्माण किये गये स्ट्रैटेरियल डायवर्सन का काम न तो नियमों के तहत किया गया है और ना ही इसकी गुणवत्ता ठीक-ठाक रखी गई है जिससे सामान्य वर्षा ने डायवर्जन वाले रास्ते में डायवर्जन वाले रास्ते से डायवर्जन वाले रास्ते पर 1 क्यूहाई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इस रास्ते में छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं मार्ग से अल्ट्रा फ्लेक्सी फैक्ट्री की हेवी यानों का मार्गदर्शन से हटाया जा रहा है और अधिक क्लाउड व्यवसाय हो रहा है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!