
अलीगढ़ में 24 केंद्रों पर 12 हजार अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती परीक्षा
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति की ओर से आयोजित होने वाली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की पुनः परीक्षा पांच दिन तक होगी । शासन स्तर से इसकी तारीखों की घोषणा चुकी है । यह परीक्षा 23 , 24 , 25 , 30 और 31 अगस्त को होगी । जिले के कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर करीब 12 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे । एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि पुलिस भर्ती की पुन : परीक्षा 23 , 24 , 25 , 30 और 31 अगस्त को । परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो पालियों। जिसमें पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी । परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र परीक्षा तक पहुंचाए जाएंगे । परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार के डबल लॉक में रखवाया जाएगा ।