
बदायूं से मुरादाबाद हाईवे से वजीरगंज में से कुछ दूरी पर बाबा भोले नाथ जी का मन्दिर है। यहां पर दूर से बाबा के भक्त मंदिर के दर्शन करने व प्रसाद चढ़ाने आते है। आज सोमवार का दिन है । इस पर्व के दिन सावन के महीने में भोले के भक्त कावर लेकर आते है । भोले नाथ मन्दिर में जल शिवलिंग पर चढ़ाते है। यहां मानता है जो भक्त सच्चे दिल से भोले नाथ बाबा के मन्दिर दर्शन करने आता है। उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। यहां सोमवार के दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है।