आपको बता दें कि कटनी जिले में भारी बारिश होने पर नदी का जलस्तर काफी बढ़ा होने वा नला नाली की सफाई नहीं होने से शहरी इलाकों में भी पानी घरों के अंदर घुसने से जनता को काफी हद तक धन हानी का सामना करना पड़ा आप देख सकते हैं कि कटनी के शिवाजी नगर में निगम प्रशासन की कार्य प्रणाली स्पस्ट रूप से झलक रही है कि लोग अपने अपने घरों में कैद होने के साथ साथ राशन व कपड़ों के अलावा अन्य सामान हटाने को बिवष थे घरों से बाहर निकलना मुश्किल था क्योंकि बाहर रोड़ की स्थित आप स्पस्ट रूप से देख सकते हैं
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट
2,559 Less than a minute