आपको बता दें कि कटनी जिले में रीठी रोड़ पर शहर से लगभग दस किलोमीटर दूरी पर ही पूजा वेयर हाउस में मूंग आदि की खरीदी केंद्र में सड़ी एवं पूर्णतया अंकुरित मूंग पैक की जा रही लेकिन रोड़ पर ही स्थित पूजा वेयर हाउस से शायद अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर निकलने के कारण या अधिकारी की मिली भगत होने के कारण ही प्रभारी के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना किसी डर भय के खराब वा अंकुरित मूंग पैक कर शासन को खुले आम चूना लगाया जा रहा है आप स्पट देख सकते हैं कि कैसे अंकुरित मूंग भरी जा रही है साथ ही बारदाने के बाहर मूंग के अंकुरण निकले हुए हैं
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट