आगरा , अलीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में महज 12 घंटे मिल रही बिजली
ग्रामीण क्षेत्रों में भले ही रोस्टर के अनुसार 18 घंटे बिजली दिए जाने का दावा किया जा रहा हो लेकिन सिर्फ 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है । उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के साप्ताहिक वेबिनार में शनिवार को कई ग्रामीण उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की । फिरोजाबाद के हरेन्द्र कुमार व प्रतापगढ़ के अनुराग माही ने कहा कि सिर्फ 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है । इसी तरह हाथरस के राजपाल सिंह , नोएडा के विनोद कुमार गुप्ता व आगरा के शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है । स्थानीय स्तर पर बिजली अधिकारी कम आपूर्ति किए जाने बारे में कोई स्पष्ट जानकारी भी नहीं देते । 1912 टोल फ्री नंबर पर बिजली संबंधित शिकायतों का निस्तारण न हो पाने के कारण उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में इस नंबर को बंद कर देना ही ठीक रहेगा । फिरोजाबाद , आगरा व हाथरस के कई किसानों ने शिकायत की कि उनके ऊपर गलत बकाया दिखाया जा रहा है , ऐसे में वह मुफ्त बिजली योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं । कम आपूर्ति होने के कारण समस्याएं हो रही हैं ।