A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़बलौदा बाजार

जीवनरक्षक बन वीरता का प्रमाण देने वाले CG Dial 112 कर्मचारियों का हुआ पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा (IPS) छत्तीसगढ़ द्वारा सम्मान।

जीवनरक्षक बन वीरता का प्रमाण देने वाले CG Dial 112 कर्मचारियों का हुआ पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा (IPS) छत्तीसगढ़ द्वारा सम्मान।

 

रिपोर्ट प्रशान्त पटेल


पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा (भा.पु.से.) ने पुलिस मुख्यालय में डायल 112 के कर्मचारियों को उनके सेवाभाव और कर्तव्यपरायणता के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान उन कर्मचारियों को दिया गया जिन्होंने आपातकालीन स्थिति में त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए लोगों की जान बचाई।

• रायगढ़: करंट से झुलसे युवक को बचाया :-

दिनांक 24.07.2024 को रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आमापाली में एक युवक करंट से झुलस गया था। डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर को इस घटना की सूचना सुबह 11:25 बजे मिली। ईआरव्ही टीम के आरक्षक 131 जयप्रकाश एक्का ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घायल युवक की सहायता की। टीम ने रेलवे ट्रैक के पास करंट से झुलसे युवक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस सेवा कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा टीम को सम्मानित किया गया।

• बिलासपुर: बाढ़ में फंसे परिवार की मदद :-

दिनांक 24.07.2024 की शाम 16:22 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर को सूचना मिली कि बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लिम्हा में भारी बारिश के कारण एक घर में पानी भर गया है, जिसमें 1 माह के बच्चे सहित 7 महिलाएं और बुजुर्ग फंसे हुए हैं। आरक्षक 1328 बसंत दास मानिकपुरी और उनकी टीम ने अत्यधिक कठिनाईयों के बावजूद 18 मिनट में मौके पर पहुंचकर सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस साहसिक कार्य के लिए आरक्षक बसंत दास मानिकपुरी को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

• सम्मान समारोह :-

पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने जिला रायगढ़ के आरक्षक 131 जयप्रकाश एक्का, चालक अमित भगत, और जिला बिलासपुर के आरक्षक 1328 बसंत दास मानिकपुरी, चालक सुखीराम डोंगरे को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अति. पुलिस महानिदेशक श्री प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक (डायल 112) श्री अविनाश ठाकुर और डायल 112 के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!